scriptअंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड 82 डॉलर के पार, यूपी में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल | Crude oil crosses 82 dollars in international market petrol diesel become cheaper in UP and expensive in Haryana | Patrika News
राष्ट्रीय

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड 82 डॉलर के पार, यूपी में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से दाम बदलने के बाद आज ईंधन यूपी में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुआ है।

Jan 26, 2024 / 08:44 am

Prashant Tiwari

 Crude oil crosses 82 dollars in international market petrol diesel become cheaper in UP and expensive in Haryana

 

पिछले दो दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढोत्तरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन क्रूड के भाव बढ़े और 82 डॉलर प्रति बैरल को भी पार कर गया। वहीं, शुक्रवार (26 जनवरी) के लिए राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए है। ईंधन के नए रेट जारी होने के बाद पेट्रोल-डीजल यूपी में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुए है। बता दें कि देश में जून 2017 के बाद से ही रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम बदल जाते है।

 

यूपी में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से दाम बदलने के बाद आज गाजियाबाद में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 96.23 रुपये लीटर बिक रहा है। डीजल भी 33 पैसे गिरकर 89.42 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, हरियाणा में आज पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 97.10 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 20 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ब्रेंट क्रूड 82.05 डॉलर पार

ग्‍लोबल मार्केट में शुक्रवार को कच्‍चे तेल की कीमतों में बड़ा उछाल दिखा गया है। ब्रेंट क्रूड का भाव 2 डॉलर बढ़कर 82.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट आज बड़े उछाल के साथ 76.86 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है।


प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

प्रमुख शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
नोएडा96.6989.86
गाजियाबाद96.2389.42
गुरुग्राम97.1089.96
जयपुर108.4893.72
पटना107.2494.04

 

घर बैठे ऐसे पता करें आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Hindi News/ National News / अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड 82 डॉलर के पार, यूपी में सस्ता तो हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

ट्रेंडिंग वीडियो