राष्ट्रीय

Crorepati Kaise Bane : चाय छोड़कर बन सकतें हैं करोड़पति, अपना लीजिए यह फॉर्मूला नहीं तो पछताना पड़ सकता है…

Savings Tips : चाय के शौकीनों की बात करें, तो ये लोग दिन में एक-दो नहीं बल्कि कई चाय पीते हैं और इन्हीं में से महज दो प्याली चाय छोड़कर की गई बचत, करोड़पति बनने का सपना भी पूरा कर सकती है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 02:38 pm

Devika Chatraj

Systematic Investment Plan : हर कोई फाइनेंशियली अपने आप को मजबूत करना चाहता है। क्या आप जानते हैं कि चाय का भी करोड़पति कनेक्शन है। इसके साथ आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस दिन में दो प्याली चाय (Two Cup Tea) छोड़नी होगी। इस आसान टिप्स से न केवल आपकी हेल्थ अच्छी होगी बल्कि फाइनेंशियली भी आप स्ट्रांग हो जाएंगे। इसमें एक खास फॉर्मूला काम करता है, जिससे हर रोज दो चाय छोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

अपनाए नया फॉर्मूला

हमारे देश में लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती है और चाय के शौकीन दिन में दो बार चाय तो पीते ही हैं। अगर आप बाजार में दो कप चाय खरीदकर पीते हैं, तो फिर इस पर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं। और यही 20 रुपये बचाकर आप करोड़पति बन सकते हैं। अब आपको दिन में महज दो प्याली चाय छोड़कर बचाए गए पैसों को एक खास फॉर्मूले के तहत इन्वेस्ट करना होगा। आप रोजाना दो चाय के पैसे बचाते हैं, तो फिर यह महीने में 600 रुपये हो जाते हैं। इसे सही जगह पर इन्वेस्ट करके आप करोड़पति बनने के रास्ते पर आगे बढ़ सकतें हैं।

SIP में करें इन्वेस्ट

600 रुपये को आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने एसआईपी (SIP) कर सकते हैं। गौरतलब है कि एसआईपी इन्वेस्टमेंट में लॉन्ग टर्म में जबर्दस्त फायदा होता है SIP में अब तक 12 से 18% रिटर्न का रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में ये इन्वेस्टमेंट जितनी जल्दी शुरू किया जाए, उतना ही फायदेमंद साबित होता है।
आप अगर यह इन्वेस्टमेंट लगातार 480 महीने या 40 साल तक करते हैं, तो कुल 2,88,000 रुपये जमा होंगे। वहीं कंपाउंडिग बेनेफिट के साथ अगर इस अवधि में 15% रिटर्न भी मिलता है, तो फिर आपकी इस रकम पर 1,85,54,253 रुपये का ब्याज मिलेगा और ऐसे में आपका कुल फंड 1,88,42,253 रुपये हो जाएगा। अब मान लेते हैं कि इस जमा राशि पर थोड़ा ज्यादा या 18% का रिटर्न मिल जाता है, तो फिर आपको मिलने वाला कंपाउंडिंग के साथ इंट्रेस्ट 5,12,21,120 रुपये होगा और कुल फंड 5.15 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगा।
ये भी पढ़े: Fixed Deposit : अब FD पर ऐसे मिलेगा ज्यादा रिटर्न, जान लीजिए काम की बात

Hindi News / National News / Crorepati Kaise Bane : चाय छोड़कर बन सकतें हैं करोड़पति, अपना लीजिए यह फॉर्मूला नहीं तो पछताना पड़ सकता है…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.