श्मशान घाट पर अक्सर चिताएं जलने के कारण वहां धुएं की अधिकता रहती है। इसलिए, गुरुग्राम के श्मशान घाट का AQI 83 होना वाकई चौंकाने वाला है, जबकि गुरुग्राम के अन्य इलाकों में हालात काफी खराब हैं, जहां AQI 350 के आसपास है। लोग इस पर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं और मजाक में कह रहे हैं कि क्या अब शुद्ध हवा के लिए श्मशान घाट जाना पड़ेगा। दिल्ली का AQI 450 से अधिक दिल्ली इस समय भीषण प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंच गई है, जहां AQI 450 को पार कर चुका है। इस बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने GRAP-4 लागू किया है, जिसके तहत दिल्ली और उसमें प्रवेश करने वाले विभिन्न श्रेणियों के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है।