राष्ट्रीय

Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,82,970 नए मामले, 441 लोगो ने गवाई जान

Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली रही है। देश भर में कोरोना के आज 282970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल यानी मंगलवार को कोरोना के 238018 मामले सामने आए थे।

Jan 19, 2022 / 07:55 pm

Arsh Verma

Covid 19 Update in India

Covid-19 Update: देश में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है, पिछले चार दिनों की राहत के बाद बुधवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 45 हजार ज्यादा हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 441 लोगों ने कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 18 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि जानकार लगातार ये कह रहे हैं डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन से खतरा कम है, लेकिन इसकी रफ्तार जरूर चिंता बढ़ा दी है।
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना का हाल:
कोरोना वायरस लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 2.82 लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता फिर बढ़ गई है। मंगलवार की तुलना में 18.9 फीसदी ज्यादा केस सामने आए हैं। नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 94 हजार 372 की बढ़ोतरी हुई है।

राहत की बात:
हालांकि इस दौरान 1 लाख 88 हजार 157 लोग लोग स्वस्थ भी हुए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से ज्यादा है जो बड़ी राहत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 159 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।
कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले:
करोना के नए मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के 41,457 केस सामने आए हैं। वहीं इसके बाद महाराष्ट्र में 39,207, केरल में 28,481, तमिलनाडु में 23,888 और गुजरात में 17,119 केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें

क्या है IREDA, मोदी सरकार क्यों इसमें करने जा रही 1500 करोड़ रुपए का निवेश, जानिए सब कुछ

Hindi News / National News / Covid-19 Update: देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2,82,970 नए मामले, 441 लोगो ने गवाई जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.