स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए मामले सामने आए और वहीं 627 लोगों की मौत हुई। इस दौरान 3 लाख 47 हजार 443 लोग कोरोना से ठीक हुए। रिकवरी दर की बात करें तो वर्तमान में 93.60% है। इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख 24 हजार 771 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 15.88 फीसदी रहा।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1 अरब 64 करोड़ 44 लाख 73 हजार 216 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। बीते 24 घंटों के दौरान 57 लाख 35 हजार 692 लोगों को डोज दी गई। देश में एक्टिव केस 22 लाख से घटकर 21 लाख 05 हजार 611 पर आ गए हैं। यह कुल केस का 5.18% हैं। वहीं, डेली पॉजिटिविटी रेट 15.88% है।
यह भी पढ़ें – RRB-NTPC protest: छात्र संगठनों का आज बिहार बंद का ऐलान, महागठबंधन ने भी किया समर्थन, पड़ोसी राज्यों में अलर्ट
– केरल में 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए मामले, 11 की मौत
– कर्नाटक में कोरोना के 38,083 नए मामले, 49 की मौत
– तमिलनाडु में कोविड के 28,515 नए मामले, 53 की मौत
– महाराष्ट्र में कोरोना के 25,425 नए मामले, 42 की मौत
– गुजरात में कोरोना के 12,911 नए मामले, 22 की मौत
– दिल्ली में कोरोना के 4,291 नए मामले, 34 की मौत
– पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,608 नए मामले, 36 की मौत
यह भी पढ़ें – केंद्र ने राज्यों को लिखी चिट्ठी कहा, कोविड को लेकर उठाएं सभी जरूरी कदम