पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में कोरोना संक्रमितों का कुल संख्या बढ़कर 15,46,237 हो गई है। कोरोना संक्रमण की वजह से 18,410 लोगों की अब तक जान जा चुकी है। बंगाल में 9,143 एक्टिव मामले हैं और 15,18,684 लोग कोरोना इलाज के बाद घर वापस लौट चुके हैं।
केरल में सोमवार से नाइट कर्फ्यू
केरल ( Kerala ) सरकार ने कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) लगाने की घोषणा की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 मामलों में चिंताजनक स्तर पर बढ़ोतरी जारी है। ओणम उत्सव के कारण दैनिक मामलों में और वृद्धि हुई है। संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने सोमवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू वापस लाने की घोषणा की है। केरल सरकार ने अलग से कोविड—19 गाइडलाइन की भी घोषणा की है।
केरल ( Kerala ) सरकार ने कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का नाइट कर्फ्यू ( Night Curfew ) लगाने की घोषणा की है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 मामलों में चिंताजनक स्तर पर बढ़ोतरी जारी है। ओणम उत्सव के कारण दैनिक मामलों में और वृद्धि हुई है। संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने सोमवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू वापस लाने की घोषणा की है। केरल सरकार ने अलग से कोविड—19 गाइडलाइन की भी घोषणा की है।
यह भी पढ़ें
Coronavirus in India: तीसरी लहर का कारण बनेगा केरल, तीन दिन से लगातार 30 हजार से ज्यादा केस
एक दिन पहले यानि शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा था कि राज्य में महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी किसी की मौत नहीं हुई है। 24 घंटे में 46,759 मामले आए सामने
पिछले 24 घंटों में देशभर में 46,759 नए कोविड-19 मामले ( Covid-19 Cases ) सामने आए हैं। इनमें 32 हजार से अधिक मामले अकेले केरल के हैं। देशभर में विगत 24 घंटे में कोरोना से 509 लोगों की मौतें भी हुई हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बए़कर 4,37,370 हो गई है। भारत में अभी तक कुल 3,26,49,947 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में अब तक 63 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटों में देशभर में 46,759 नए कोविड-19 मामले ( Covid-19 Cases ) सामने आए हैं। इनमें 32 हजार से अधिक मामले अकेले केरल के हैं। देशभर में विगत 24 घंटे में कोरोना से 509 लोगों की मौतें भी हुई हैं। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बए़कर 4,37,370 हो गई है। भारत में अभी तक कुल 3,26,49,947 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 46 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में अब तक 63 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।