राष्ट्रीय

Couple Sexually Harassed in Kerala: त्रिशूर पूरम में विदेशी महिला को जबरन चूमने की कोशिश, प्राइवेट पार्ट्स को छुआ

अमेरिकी जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मैकेंजी से बातचीत करने के बाद उन्हें जबरदस्ती चूमने की कोशिश कर रहा है। यह घटना पिछले हफ्ते हुए त्रिशूर पूरम के दौरान की बताई जा रही है।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 11:43 am

Akash Sharma

Vlogger Couple Sexually Harassed in Kerala: केरल के मशहूर त्योहार त्रिशूर पूरम में घूमने आए विदेशी व्लॉगर कपल ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है। अपने ट्रैवल व्लॉग्स के लिए पहचाने जाने वाले इस कपल का कहना है कि उन्हें यहां यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। बता दें कि मैकेंजी और कीनन नाम के इस अमेरिकी जोड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मैकेंजी से बातचीत करने के बाद उन्हें जबरदस्ती चूमने की कोशिश कर रहा है। यह घटना पिछले हफ्ते हुए त्रिशूर पूरम के दौरान की बताई जा रही है।

विदेशी कपल ने शेयर किया वीडियो

वीडियो का शीर्षक है त्रिशूर पूरम में कुछ परेशान करने वाले अनुभव। वीडियो में कीनन ये भी कहती हैं कि 50 साल के करीब एक आदमी ने उन्हें भी गलत तरीके से छेड़ा और उन्हें उस शख्स को दूर धकेलना पड़ा। हालांकि, केरल पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने ये जरूर बताया है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। वीडियो में ये भी बताया गया है कि वहां मौजूद लोग थोड़े ज्यादा उत्साहित थे। कुल मिलाकर, वीडियो में कपल ये तो कहता है कि उन्होंने त्रिशूर पूरम में अच्छा समय बिताया, लेकिन कुछ बुरे अनुभव भी सामने आए। पुलिस ने शिकायत न मिलने की बात कही है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की जांच हो सकती है।

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं 

अतीत में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब विदेशी पर्यटकों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस साल की शुरुआत में एक पर्यटक जोड़े ने झारखंड में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पर्यटक जोड़े ने बाद में 59 मिनट लंबा एक वीडियो जारी किया। इसमें इस दर्दनाक घटना से पहले और उसके बाद की घटनाओं का दस्तावेजीकरण किया गया था। इस घटना के बारे में बताते हुए जोड़े ने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो में कहा कि सच्चाई यह है कि हमें नहीं पता था कि हम इसे लगाएंगे या नहीं। बहुत कुछ कहा जा चुका है, कुछ बातें सच थीं, कुछ झूठ थीं। हम अपने हाथों में प्रतिबिंबित करना चाहते हैं कि वास्तव में क्या हुआ था। बता दें कि झारखंड पुलिस ने पहले मामले के सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही पुलिस ने पीड़िता के पति को 10 लाख रुपये का मुआवजा भी दिलाया।

Hindi News / National News / Couple Sexually Harassed in Kerala: त्रिशूर पूरम में विदेशी महिला को जबरन चूमने की कोशिश, प्राइवेट पार्ट्स को छुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.