यह भी पढ़ेँः कोरोना का IHU वैरिएंट Omicron से ज्यादा संक्रामक – एक्सपर्ट्स
सत्येंद्र जैन ने बताया कि देश में तीसरी और दिल्ली में 5 वीं लहर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है, लेकिन फिलहाल इसके लक्षण माइल्ड नजर आ रहे हैं। जो थोड़ी राहत देने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचे जब तक बहुत जरूरी ना हो। थोड़ी से दिक्कत दिखने पर होम आइसोलेशन में रहें और घबराएं नहीं।
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक निजी अस्पतालों में 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी कोरोना के लिए आरक्षित करने के लिए कह दिया गया है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में अभी काफी बेड खाली हैं।
उन्होने कहा कि, कल तक 531 भर्ती थे, 482 लोग कोरोना वाले थे। सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मरीज बढ़ रहें हैं लेकिन अस्पताल में कम जा रहे हैं।
– 4 जनवरी को 5481 कोरोना केस आए थे
– 3 जनवरी को 4099
– 2 जनवरी को 3199 मरीज मिले थे यह भी पढ़ेँः Corona In India: कोरोना की दहशत के बीच फिर लॉकडाउन की तैयारी! जानिए किन राज्यों में क्या है पाबंदियां
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत ठीक
सत्येंद्र जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत फिलहाल ठीक है। वे होम आइसोलेशन में हैं। जैन ने बताया कि सीएम की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोविड वॉर रूम बनाया गया है। LMO ऑक्सीजन टैंकस के अंदर मॉनिटर करने की डिवाइस लगाई गई है और उस पर पूरी तरह नजर रखी जा रही है।