पिछले 24 घंटे में कैसा रहा हाल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए। इस दौरान छह की मौत भी हुई है। इसी बीच देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,097 पहुंच गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र में दो और कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा मामले 22 दिसंबर, शुक्रवार को दर्ज किया गया था, इस दिन 752 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
राजस्थान में जेएन.1 के 8 मरीज
दक्षिणी राज्यों में पांव पसारने के बाद कोविड का नया वेरिएंट अब अन्य राज्यों में कोहराम मचाने आ रहा है। राजस्थान की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में सब-वैरिएंट के चार नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में जेएन.1 के कुल 8 मरीज हो गए हैं। बता दें कि ये चारों मरीज अलग-अलग शहरों से मिले हैं, इनमें भरतपुर, झुनझुनु, दौसा और अजमेर से एक-एक मरीज मिले हैं।
हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं- डब्लूएचओ
लगातार बढ़ रहे केस के बीच वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्लूएचओ) ने बताया कि वो बड़े स्तर पर लगातार नए सबूतों की निगरानी कर रहा है और आवश्यकतानुसार जेएन.1 जोखिम मूल्यांकन को अपडेट करेगा। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के मुताबिक वर्तमान टीके जेएन.1 और एसएआरएस-सीओवी-2 के अन्य परिसंचारी वेरिएंट, जो वायरस कोविड-19 का कारण बनता है, से गंभीर बीमारी और मृत्यु से रक्षा करना जारी रखते हैं।