दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) के साथ बैठक की। इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसके तहत रेस्टोरेंट और बार को बंद करने का फैसला लिया गया है। साथ ही निजी दफ्तरों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की दहशत, एडिशनल कमिश्नर समेत 1000 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
यह भी पढ़ेँः Delhi में कोरोना की दहशत, एडिशनल कमिश्नर समेत 1000 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित
ये हैं नई पाबंदियां रेस्त्रां और बार बंद
डीडीएमए के नए आदेश के तहत दिल्ली में रेस्त्रां और बार बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत रेस्त्रां और बार में बैठकर सेवाएं नहीं दी जा सकेंगी। होम डिलीवरी चालू रहेगी। लोग रेस्त्रां और बार से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी।
डीडीएमए के नए आदेश के तहत दिल्ली में रेस्त्रां और बार बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत रेस्त्रां और बार में बैठकर सेवाएं नहीं दी जा सकेंगी। होम डिलीवरी चालू रहेगी। लोग रेस्त्रां और बार से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रेस्टोरेंट और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी।
निजी दफ्तरों भी रहेंगे बंद
डीडीएमए ने अगले आदेश तक राजधानी के सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत प्राइवेट ऑफिस के सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। हालांकि इस बीच इमरजेंसी वर्क वाले ऑफिस को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।
डीडीएमए ने अगले आदेश तक राजधानी के सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का निर्देश जारी किया है। इसके तहत प्राइवेट ऑफिस के सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। हालांकि इस बीच इमरजेंसी वर्क वाले ऑफिस को खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना होगा।
वीकली मार्केट पर भी सख्ती
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच साप्ताहिक बाजारों को लेकर भी फैसला लिया गया है। अब एक जोन में एक हफ्ते में बारी-बारी से एक ही वीकली मार्केट को लगाने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही बाजार में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा ना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। बता दें कि इससे पहले साप्ताहिक बाजारों पर कोई पाबंदी नहीं थी।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच साप्ताहिक बाजारों को लेकर भी फैसला लिया गया है। अब एक जोन में एक हफ्ते में बारी-बारी से एक ही वीकली मार्केट को लगाने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही बाजार में सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा ना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। बता दें कि इससे पहले साप्ताहिक बाजारों पर कोई पाबंदी नहीं थी।
यह भी पढ़ेँः Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में दो दिन के लिए लग गया कर्फ्यू, जानिए किनको मिली छूट और किन पर पाबंदियां
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में थोड़ी राहत भी देखने को मिली है। सोमवार को जहां दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार को नए केस में गिरावट दर्ज की गई है। 11 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के 19 हजार 166 नए मामले सामने आए। वहीं इस घातक वायरस के चलते 17 मरीजों की जान चली गई है।
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 65 हजार 806 एक्टिव केस हैं। इनमें से 44 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि बीते 24 घंटे में थोड़ी राहत भी देखने को मिली है। सोमवार को जहां दिल्ली में 22 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं मंगलवार को नए केस में गिरावट दर्ज की गई है। 11 जनवरी को दिल्ली में कोरोना के 19 हजार 166 नए मामले सामने आए। वहीं इस घातक वायरस के चलते 17 मरीजों की जान चली गई है।
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी हो गई है। दिल्ली में फिलहाल 65 हजार 806 एक्टिव केस हैं। इनमें से 44 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं।