एक नजर अन्य आंकड़ों पर
-24 घंटों में 1,09,345 मरीज हुए ठीक जिससे कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,48,24,706 हो गई है।
-देश भर में कुल 17,87,457 कोरोना टेस्ट किए गए, अब कुल टेस्ट 69.90 करोड़ हो गए हैं।
-वीकली पॉजिटिविटी रेट 11.83 फीसदी
-दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.78 फीसदी
-24 घंटों में 73 लाख से अधिक वैक्सीन के डोज लगे
-कुल वैक्सीनेशन कवरेज 155.39 करोड़ हो गई है।
बता दें कि दिल्ली में एक दिन में 28,395 नए मामले सामने आए हैं और 31 मरीजों की मौत हो गई है। ये आँकड़े दिल्ली सरकार की चिंताओं को बढ़ा रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। यहाँ 46406 नए केस मामले सामने आए हैं और 36 की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कोरोना के मामले 50% से ज्यादा बढ़े
यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर, सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 10 तक के बच्चों की छुट्टी