राष्ट्रीय

24 घंटे में कोरोना के 22,842 नए मामले, एक्टिव केस 199 दिन बाद सबसे कम

बीते दिन देश में कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए हैं और 244 लोगों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 25,930 लोग कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ्य भी हुए हैं। वहीं देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के 2,70,557 सक्रिय मरीज हैं।

Oct 03, 2021 / 11:18 am

Nitin Singh

corona cases in india in last 24 hours today

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं एक्टिव मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 22,842 नए मामले सामने आए हैं और 244 लोगों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 25,930 लोग कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ्य भी हुए हैं। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में कोरोना के 2,70,557 सक्रिय मरीज है, जिनका इलाज चल रहा है।
एम्स निदेशक ने लोगों को दी यह सलाह

बीते दिन देश में सामने आए नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 हो गई है। जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में बढ़ते मामलों को लेकर एम्स निदेशक ने लोगों को त्योहारों के सीजन में अधिख सावधान रहने की सलाह दी है।
केरल में कोरोना का हाल

कोरोना महामारी की तीसरी लहर की खबरों के बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोना लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। बीते कई दिनों से दक्षिण भारत राज्य केरल में कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 217 नए मामले सामने आए है। वहीं, 121 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कल राज्य में महामारी से 14 हजार 437 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 41 हजार 155 है। राज्य में अबतक 25 हजार 303 लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें

बीतेद दिन में कोरोना के 24 हजार नए मामले, एक्टिव केसों में गिरावट जारी

अगर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है। आंकड़ों की मानें तो कल देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की 73 लाख 76 हजार 846 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 हो गया है।

Hindi News / National News / 24 घंटे में कोरोना के 22,842 नए मामले, एक्टिव केस 199 दिन बाद सबसे कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.