scriptभारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 23 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव केसों में गिरावट जारी | corona cases in india in last 24 hours today | Patrika News
राष्ट्रीय

भारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 23 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव केसों में गिरावट जारी

दो दिन की गिरावट के बाद भारत में कोरोना मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 23 हजार 529 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से 2 लाख 77 हजार 20 लोग संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Sep 30, 2021 / 10:47 am

Nitin Singh

corona_patrika.jpg
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद बीते दो दिन मामलों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब नए मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 23 हजार 529 नए मामले सामने आए हैं और 311 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 28 हजार 718 लोग ठीक हुए हैं।
एक्टिव केस 2 लाख 77 हजार

इन नए मामलों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 37 लाख 39 हजार 980 मामले सामने आए हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 62 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि इस महामारी को हराकर अब तक 3 करोड़ 30 लाख 14 हजार 898 हो गई है। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में कोरोना से 2 लाख 77 हजार 20 लोग संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केरल में कोरोना का हाल

आंकड़ों की मानें तो दक्षिण राज्य केरल से सामने आने वाले मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12 हजार 161 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 155 लोगों की जान चली गई। अगर केरल में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में कोरोना से 1 लाख 43 हजार 500 लोग संक्रमित हैं, जो देशभर के संक्रमितों का बड़ा हिस्सा है।
यह भी पढ़ें

भारत में लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम नए मामले

वहीं भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 65 लाख 34 हजार 306 डोज़ दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 88 करोड़ 34 लाख 70 हजार 578 हो गया है। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस के अबतक पूरे देश में 56 करोड़ 89 लाख 56 हजार 439 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News / National News / भारत में फिर बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में 23 हजार से अधिक नए केस, एक्टिव केसों में गिरावट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो