कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 18,870 नए कोरोना केस आए और 378 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 2,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, इसके साथ ही कोरोना के 2,272 एक्टिव केस कम हो गए। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए थे और 179 लोगों की मौत हुई थी।
संक्रमितों की संख्या में भी कमी बीते दिन देश में सामने आए इन नए मामलों के साथ भारत में कोरोना मामलों की संख्या कुल 3 करोड़ 37 लाख 16 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 47 हजार 751 लोगों की मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक कुल 3 करोड़ 29 लाख 86 हजार लोग इस महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य भी हो गए हैं। अगर देश में कोरोना एक्टिव केसों की बात करें तो भारत में कुल 2 लाख 82 हजार 520 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें