एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 92 हजार आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 30 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 हो गई है। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो भारत में फिलहाल 2 लाख 92 हजार 206 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इन नए मामलों के साथ देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में कोरोना का हाल देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अब पहले की तुलना में केरल में कोरोना मामले कम हुए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 11 हजार 699 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 58 लोगों की मौत हो गई। केरल में कल 17 हजार 763 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में हालात अभी भी चिंताजनक हैं। ऐसे में लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें