राष्ट्रीय

भारत में कोरोना से बड़ी राहत: 201 दिन बाद 20 हजार से कम नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम

भारत में कोरोना से बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। देश में 201 दिन बाद कोरोना के 20 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्विट केस भी 3 लाख से कम हो गए हैं।

Sep 28, 2021 / 10:53 am

Nitin Singh

corona cases in india in last 24 hours today

नई दिल्ली। करीब डेढ़ साल से कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत में अब बड़ी राहत देखने को मिल रही है। कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। वहीं आज करीब 201 दिन बाद कोरोना के 20 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए और 179 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई।
एक्टिव मामलों की संख्या 2 लाख 92 हजार

आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 30 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 हो गई है। अगर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो भारत में फिलहाल 2 लाख 92 हजार 206 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इन नए मामलों के साथ देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में कोरोना का हाल

देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि अब पहले की तुलना में केरल में कोरोना मामले कम हुए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 11 हजार 699 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 58 लोगों की मौत हो गई। केरल में कल 17 हजार 763 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में हालात अभी भी चिंताजनक हैं। ऐसे में लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें

भारत में कोरोना से राहत: 24 घंटे में 26 हजार से अधिक नए मामले, एक्टिव मामले 3 लाख से कम

अगर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो सरकार तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए टीकाकरण पर खास ध्यान दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ को पार कर गया है। बीते दिन देश में एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। यह पांचवां मौका है जब भारत में एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं।

Hindi News / National News / भारत में कोरोना से बड़ी राहत: 201 दिन बाद 20 हजार से कम नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.