scriptस्कूल खुलते ही फिर घातक हुआ कोरोना, 11 हजार से अधिक केस बढ़े | corona-cases-in-india-in-last-24-hours-today | Patrika News
नई दिल्ली

स्कूल खुलते ही फिर घातक हुआ कोरोना, 11 हजार से अधिक केस बढ़े

देश के कई राज्यों में स्कूल खुलते ही कोरोना (Covid-19) मामलों में फिर इजाफा दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। बता दें कि एक दिन पहले देश में 30,941 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे।

नई दिल्लीSep 01, 2021 / 11:44 am

Nitin Singh

फिर बढ़े कोरोना के मामले

फिर बढ़े कोरोना के मामले

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते बीते कई महीनों से बंद स्कूल खुलने के साथ ही कोविड-19 (Covid-19) मामलों में एक दिन बाद में फिर इजाफा दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। बता दें कि एक दिन पहले देश में 30,941 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं इस अवधि में 33,964 लोग कोरोना महामारी को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए।
एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से अधिक

इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। अगर देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा है। देश में कुल 3 लाख 78 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बढ़ते मामलों का कारण केरल

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। राज्य में बीते दिन कोविड के 30,203 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गई। वहीं 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गई है।
टीकाकरण में भारत ने रचा इतिहास

खुशी का बात यह है कि भारत कोरोना टीकाकण में आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते दिन देश में 1.33 करोड़ टीके लगाए गए, जो अब तक सबसे अधिक आंकड़ा है। बता दें कि हाल ही में देश में कोरोना के 1 करोड़ डोज लगाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 31 अगस्त तक देशभर में 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।

Hindi News / New Delhi / स्कूल खुलते ही फिर घातक हुआ कोरोना, 11 हजार से अधिक केस बढ़े

ट्रेंडिंग वीडियो