एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से अधिक इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। अगर देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख से ज्यादा है। देश में कुल 3 लाख 78 हजार लोग अभी भी
कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
बढ़ते मामलों का कारण केरल गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। राज्य में बीते दिन कोविड के 30,203 नए मामले सामने आए, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गई। वहीं 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गई है।
टीकाकरण में भारत ने रचा इतिहास खुशी का बात यह है कि भारत कोरोना टीकाकण में आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते दिन देश में 1.33 करोड़ टीके लगाए गए, जो अब तक सबसे अधिक आंकड़ा है। बता दें कि हाल ही में देश में कोरोना के 1 करोड़ डोज लगाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 31 अगस्त तक देशभर में 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।