राष्ट्रीय

Corona Vaccination: किस राज्य में कितने बच्चों को लगना है कोरोना का टीका

देश मे आज यानी 3 जनवरी से 15 -18 साल के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए CO-Win पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जिस बच्चे का जन्म 2007 या उससे पहले हुआ है उन्हें आज से टीका दिया जाएगा। नजर डालते हैं इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में किस राज्य में कितने बच्चों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा

Jan 03, 2022 / 08:51 am

Paritosh Shahi

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। रविवार को कुल सक्रिय केस 1 लाख 40 हजार को पार कर गया है। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से आज यानी 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। 1 जनवरी से बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 3 जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीन की डोज लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया था। रविवार रात तक 15 से 18 आयु वर्ग के 7 लाख से अधिक लाभार्थियों ने टीकाकरण के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था।

 

 

किस राज्य में कितने बच्चे को लगेगा वैक्सीन
जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। वहीँ बिहार में 75 लाख, महाराष्ट्र में 60 लाख, पंजाब में 50 लाख, मध्यप्रदेश में 36 लाख, राजस्थान में 51 लाख, गुजरात में 36 लाख, तमिलनाडु में 33 लाख, हिमाचल प्रदेश में चार लाख, जम्मू एंड कश्मीर में 8 लाख 33 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ नया नियम भी जोड़ा गया है। जिन बच्चों के पास आधार कार्ड या फिर पहचान पत्र नहीं होगा वह दसवीं कक्षा के आईडी कार्ड के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह मान्य होगा।


यह भी पढ़ें : Covid-19 Vaccination: तीसरी खुराक उसी टीके की होगी, जिसके पहले दो डोज़ लग चुके हैं

 

भारत के औषधि महानियंत्रक ने 24 दिसंबर को कुछ शर्तों के साथ 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 टीके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। 15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण में सिर्फ Covaxin ही दी जाएगी । इस टीके को भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने बनाया है। यह भारत में बनने वाला पहला स्वदेशी वैक्सीन है।

Hindi News / National News / Corona Vaccination: किस राज्य में कितने बच्चों को लगना है कोरोना का टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.