288 शव बरामद, 1100 के करीब घायल
एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसिन शाहिदी ने बताया कि अब तक 288 शव बरामद किए गए जबकि 1100 के करीब घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ट्रैक से पटरी से उतरी ट्रेनों के बचे हुए मलबे को हटाने के प्रयास जारी हैं। मौसम काफी गर्म होने के बावजूद पूरी रात बहाली का काम जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बालासोर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घायलों और उनके शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिए बालासोर के एक अस्पताल पहुंचे। इससे पहले प्रधानमंत्री बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई थी। पीएम मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया।