राष्ट्रीय

भाषण पर विवाद: कॉलेजियम के सामने हाजिर हुए जस्टिस यादव ने रखा अपना पक्ष, Supreme Court ने HC से मंगाया विवरण

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव (Justice Shekhar Kumar Yadav) ने 8 दिसंबर 2024 के विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में एक भाषण दिया जिसपर बाद में विवाद उठ खड़ा हुआ है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 12:30 pm

स्वतंत्र मिश्र

Justice Shekhar Kumar Yadav

Supreme Court News : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के एक कार्यक्रम में अपने भाषण से चर्चा में आए इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव (Justice Shekhar Kumar Yadav) मंगलवार को सीजेआई संजीव खन्ना (CJI Sanjeev Khanna) की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम के सामने हाजिर हुए। माना जा रहा है कि उन्होंने कॉलेजियम के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने कॉलेजियम के सदस्यों की ओर से उठाए गए कुछ प्रश्नों के जवाब भी स्पष्ट किए।

8 दिसंबर को जस्टिस यादव ने दिया था भाषण

जस्टिस यादव के आठ दिसंबर के भाषण की प्रतियां और शिकायत मिलने पर कॉलेजियम ने उन्हें तलब किया था। इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से भी भाषण आदि विवरण मांगे गए थे। जस्टिस यादव को कॉलेजियम द्वारा बुलाने को प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के तहत पक्ष सुनने की कार्यवाही माना जा रहा है।

महाभियोग के लिए 55 सांसदों ने दिया था नोटिस

कॉलेजियम की बैठक शुक्रवार को होनी थी लेकिन सीजेआई सहित पांच वरिष्ठतम जजों में से दो की अनुपलब्धता के कारण यह मंगलवार को रखी गई। उल्लेखनीय है कि जस्टिस यादव के खिलाफ महाभियोग के लिए 55 सांसदों ने राज्यसभा में नोटिस दिया है। इस महाभियोग को स्वीकार करने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PLI) भी दायर की गई है।

यह भी पढ़ें – ‘जज फेसबुक न चलाएं, संन्यासी की तरह रहें, घोड़े की तरह काम करें’, Supreme Court के जस्टिस ने क्यों की ऐसी टिप्पणी?

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / भाषण पर विवाद: कॉलेजियम के सामने हाजिर हुए जस्टिस यादव ने रखा अपना पक्ष, Supreme Court ने HC से मंगाया विवरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.