scriptजिंदगी से खिलवाड़! फूड डिलीवरी के साथ कंपनियां फ्री में भेजती है मरे चूहे और ब्लेड तो रिमोट के पैकेट में जहरीले सांप | Consumer find cobra in amazon packet blade in air indias flight lunch dead mouse in choclate syrup governmet shoul make law to punsih convicted companies | Patrika News
राष्ट्रीय

जिंदगी से खिलवाड़! फूड डिलीवरी के साथ कंपनियां फ्री में भेजती है मरे चूहे और ब्लेड तो रिमोट के पैकेट में जहरीले सांप

फूड प्रोसेसिंग यूनिट से लेकर उपभोक्ताओं तक खाने या ​अन्य सामान की डिलीवरी में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। कंपनियों द्वारा की जा रही इन लापरवाहियों की सख्त सजा उन्हें दी जानी चाहिए। कोई सख्त कानून बनाया जाना चाहिए।

नई दिल्लीJun 19, 2024 / 02:06 pm

स्वतंत्र मिश्र

Cobra find in Amazon packet: आज एक के बाद एक दो खबरें सामने आईं। पहली खबर में बेंगलुरु में अमेजन ने रिमोट का पैकेट डिलीवर किया और जब कंज्यूमर ने पैकेट खोला तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि पैकेट से सामान बाहर निकलने से पहले फुंफकार मारता हुआ एक कोबरा बाहर निकल आया। शुक्र है कि यह सांप रिमोट से चलने वाला नहीं था। इस बात की पूरी संभावना थी कि सांप को देखकर उस व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ सकता था और जान भी जा सकती थी। यह भी संभावना थी कि पैकेट खोलने वाले को सांप डंस लेता। अगर ऐसा हो जाता तो किसकी जिम्मेदारी होती? एक दूसरी खबर तमिलनाडु से सामने आई जिसमें एक व्यक्ति ने हर्षे का चॉकलेट सिरप (Dead mouse find in Hershey’s chocolate syrup) मंगवाया तो उसमें मरा हुआ चूहा भी पाया गया। उस पीड़ित व्यक्ति ने चॉकलेट सिरप ज़ेप्टो से ऑर्डर किया था।
आइक्रीम में मिली थी उंगलियां…

Finger find in icecream: कुछ दिनों पहले एक रौंगटे खड़ा कर देने वाली घटना घटी। मुंबई के एक डॉक्टर ने आइसक्रीम ऑर्डर किया और खाते समय उनके दांतों के नीचे कट, कट की आवाज आई और उन्हें लगा कि आइसक्रीम में बादाम के टुकड़े आए हैं लेकिन जब उसने ध्यान से देखा तो पता लगा कि वह किसी व्यक्ति की उंगली थी। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह गहरे सन्नाटे में चला गया होगा और भविष्य में आइसक्रीम खाने के नाम पर उसे घबराहट होगी। यह भी संभव है कि वह कभी आइसक्रीम ही ना खाए। उनके जिंदगी से आइसक्रीम का स्वाद छीनने वाली कंपनी के माफी मांग लेने से क्या सब ठीक हो जाएगा? हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट में खाने में ब्लैड निकला (Blade find in Air India’s food) और जब उस व्यक्ति ने आपत्ति जताई तो उसे कंपनी की ओर से बिजनेस क्लास का सीट ऑफर किया गया? क्या किसी की जिंदगी से खिलवाड़ के बदले में कुछ लोभ या लाभ देकर बच जाना, कंपनी को और लापरवाह नहीं बनाएगा?

फूड प्रोसेसिंग से लेकर डिलीवरी तक लापरवाही ही…

लगभग हर रोज इस तरह की शिकायतें सामने आती रहती हैं। हम ऐसी घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तीखी प्रतिक्रिया देते हैं और फिर भूल जाते हैं। सरकार इन सब मसलों को बहुत गंभीरता से नहीं लेती हैं। पीड़ित उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर उपभोक्ता फोरम में जाता है तो लड़ाई में जीत के नाम पर उसके हाथ में कुछ हजार रुपए दोषी पाई जानेवाली कंपनियों से रखवा दिया जाता है। लेकिन क्या इतनी गंभीर बातों के लिए जिम्मेदार और करोड़ों और अरबों का मुनाफा कमाने वाली कंपनियों के लिए इतना सा सबक काफी है?

लापरवाह कंपनियों का लाइसेंस रद्द हो

आप इस लेख में जिक्र हुए चारों घटनाओं को ध्यान से देखेंगे तो यह पता चलेगा कि आपराधिक किस्म की इन लापरवाहियों में फूड प्रॉसेसिंग कंपनियों से लेकर उसकी डिलीवरी तक करने वाली कंपनियां शामिल होती हैं। ऐसी लापरवाहियों को लेकर सरकार को आम जनता की शिकायत के लिए सस्ता और सुलभ संस्थान बनाना चाहिए जो इनको ठीक ढंग से एड्रेस कर सके। कंपनियों का लाइसेंस कुछ दिन से लेकर हफ्तों तक के लिए रद्द किया जाना चाहिए ताकि उन्हें यह समझ में आए कि आप उपभोक्ताओं की जिंदगी को खेल का मैदान ना समझें।
(यह लेखक के निजी विचार हैं)

Hindi News / National News / जिंदगी से खिलवाड़! फूड डिलीवरी के साथ कंपनियां फ्री में भेजती है मरे चूहे और ब्लेड तो रिमोट के पैकेट में जहरीले सांप

ट्रेंडिंग वीडियो