राष्ट्रीय

Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी आलाकमान का बड़ा फैसला

Omar Abdullah Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) ने बड़ा फैसला लिया है। ऐलान किया है कि उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं होगी।

नई दिल्लीOct 16, 2024 / 09:04 am

Akash Sharma

Jammu Kashmir Omar Abdullah Oath Taking Ceremony News

Omar Abdullah Oath Taking Ceremony: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 (Jammu Kashmir Article 370) निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई है। उमर अब्दुल्ला के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला सीएम चुना गया। आज यानी बुधवार 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) ने बड़ा फैसला लिया है। ऐलान किया है कि उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं होगी।

शपथ ग्रहण में ये नेता हो सकते हैं शामिल

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के कश्मीर प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि समारोह में कौन-कौन शामिल होंगा। शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हालांकि, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11:30 बजे सभी को गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम

उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सैफुल्लाह मीर, सकीना इटू, अब्दुल रहीम राथर, सुरिंदर चौधरी, अली मोहम्मद सागर, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।

Hindi News / National News / Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, शपथ ग्रहण समारोह से पहले पार्टी आलाकमान का बड़ा फैसला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.