राष्ट्रीय

Maharashtra assembly election 2024: सीट बंटवारे को लेकर MVA में घमासान! संजय राउत को लेकर अब ये क्या बोल गए नाना पटोले

Nana Patole: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर MVA में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है। यहां पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और कांग्रेस के बीच तनातनी नजर आ रही है।

मुंबईOct 19, 2024 / 03:18 pm

Ashib Khan

Nana Patole

Maharashtra assembly election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly election) का बिगुल बज चुका है। इसी को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर महाविकास अघाडी (MVA) में घमासान जारी है। यहां पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वाली शिवसेना और कांग्रेस (Congress) के बीच तनातनी नजर आ रही है। वहीं सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ठाकरे की पार्टी कांग्रेस आलाकमान से बात करेगी। उद्धव ठाकरे के गुट के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का कहना है कि वह जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से बात कर सकते हैं। उद्धव ठाकरे की शिव सेना ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) पर भी गंभीर आरोप लगाए है। 

‘नाना पटोले के कारण नहीं हो पाया सीट बंटवारा’

बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के कारण सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। वहीं पार्टी ने यहां तक कह दिया कि अगर सीट बंटवारे की बैठक में नाना पटोले मौजूद होंगे तो वहां नहीं जाएंगे। 

नाना पटोले ने दिया यह जबाव

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि संजय राउत के नेता उद्धव ठाकरे हैं। हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी हैं और एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) हैं। सीट बंटवारे की समिति में न तो शरद पवार, उद्धव, मल्लिकार्जुन खरगे और न ही राहुल गांधी मौजूद हैं। लेकिन इन नेताओं के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने नेता को जानकारी दें। अगर संजय राउत उद्धव जी को नियंत्रित कर रहे हैं, तो यह उनका मुद्दा है। अपने नेताओं को वास्तविकता बताना हमारी जिम्मेदारी है और हम वही कर रहे हैं। संजय राउत क्या करते हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते।

एक चरण में होंगे चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रदेश में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र 4 नवंबर 2024 तक वापस ले सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

Vinesh Phogat ने क्यों कहा, ’30 वर्ष की हूं और मुझे कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता, मुझे पता है…’

Hindi News / National News / Maharashtra assembly election 2024: सीट बंटवारे को लेकर MVA में घमासान! संजय राउत को लेकर अब ये क्या बोल गए नाना पटोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.