‘नाना पटोले के कारण नहीं हो पाया सीट बंटवारा’
बता दें कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के कारण सीट बंटवारा नहीं हो पा रहा है। वहीं पार्टी ने यहां तक कह दिया कि अगर सीट बंटवारे की बैठक में नाना पटोले मौजूद होंगे तो वहां नहीं जाएंगे।
नाना पटोले ने दिया यह जबाव
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि संजय राउत के नेता उद्धव ठाकरे हैं। हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी हैं और एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) हैं। सीट बंटवारे की समिति में न तो शरद पवार, उद्धव, मल्लिकार्जुन खरगे और न ही राहुल गांधी मौजूद हैं। लेकिन इन नेताओं के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने नेता को जानकारी दें। अगर संजय राउत उद्धव जी को नियंत्रित कर रहे हैं, तो यह उनका मुद्दा है। अपने नेताओं को वास्तविकता बताना हमारी जिम्मेदारी है और हम वही कर रहे हैं। संजय राउत क्या करते हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते।
एक चरण में होंगे चुनाव
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रदेश में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र 4 नवंबर 2024 तक वापस ले सकते हैं।