घोषणा पत्र बनाने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति के चेयरपर्सन पी. चिदंबरम और संयोजक छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव हैं। इनके अलावा इस समिति में 15 और सदस्य हैं। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान पार्टी नेता सुप्रिया श्रीनेत एक वेबसाइट दिखाई। इस वेबसाइट का नाम ‘आवाज भारत की है। कांग्रेस ने यह अपील की है कि आम जनता कोई भी सुझाव वेबसाइट https://awaazbharatki.in के माध्यम से पार्टी तक पहुंचा सकता है। सुप्रिया श्रीनेत ने जनता के साथ awaazbharatki@inc.in ईमेल आईडी भी शेयर किया है और कहा है कि घोषणा पत्र के लिए कोई भी सुझाव ईमेल जरिए भेज सकते हैं। कांग्रेस का लक्ष्य इस अभियान के जरिये 90 करोड़ लोगों तक पहुंचना है।
ऐसे भेज सकते हैं सुझाव
सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि ‘आवाज भारत की’ पर क्लिक करेंगे तो आपका नाम, फोन नंबर और पिन कोड मांगा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद आप अपने सुझाव दे सकते हैं। सुप्रिया ने कहा कि आप हमें वेबसाइट के जरिए या ईमेल के जरिये घोषणा पत्र के लिए मुद्दा बता सकते हैं क्योंकि हम जनता के लिए मेनिफेस्टो बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा जनता की ही सुनी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए हर राज्य के लोगों के सुझाव मांगे गए हैं। यह आम जनता का घोषणा पत्र होगा। उन्होंने कहा कि किसान, महिलाएं, युवा और समाज के हर वर्ग के लोग अपने अपने सुझाव भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें – ‘देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी बारी…’, क्या राहुल गांधी ‘कागज के फूल’ के नायक हो जाएंगे?