कांग्रेस ने रविवार को इजरायल के लोगों पर हमलों की आलोचना की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने निंदा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा कभी कोई समाधान नहीं देती है और इसे रुकना चाहिए। दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया कि 2004 से 2014 के बीच भारत ने भी ऐसे ही हमले झेले थे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इजरायल के लोगों पर हमलों की आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजरायल के लोगों पर हमलों की निंदा करती है।” उन्होंने कहा कि पार्टी का हमेशा मानना रहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और सम्मान के जीवन के लिए इजरायली लोगों के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित करते हुए बातचीत और वार्ता की प्रक्रिया के माध्यम से फलस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं पूरी की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा, “किसी भी प्रकार की हिंसा कभी समाधान नहीं देती और इसे रुकना चाहिए।”
इजराइल के बहाने BJP ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल हमले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। इस दौरान मुंबई आतंकी हमले सहित देशभर में विभिन्न आतंकी घटनाओं का उदाहरण देते हुए बीजेपी ने कहा, “इजरायल आज जो झेल रहा है, वही भारत ने 2004-14 के बीच झेला. कभी माफ मत करो, कभी मत भूलो” बीजेपी की ओर से जारी किए गए वीडियो में राहुल गांधी का एक बयान भी शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘हर आतंकवादी हमले को रोकना बहुत मुश्किल है।
नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की
हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल में घुसपैठ की और फिर हजारों रॉकेट दागे। इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी. इस जंग में इजराइल में अब तक लगभग 300, जबकि गाजा में भी 232 लोगों मारे जा चुके हैं।
इजराइल के साथ खड़ा है भारत
इजराइल के साथ भारत के रणनीतिक रिश्ते हैं। PM मोदी ने इजराइल में हुए आतंकी हमलों पर हैरानी जताई और कहा कि भारत मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमास के हमलों के बाद इजराइल ने भारत को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत के नैतिक समर्थन की सराहना की।
350 इजरायलियों की मौत
इजरायल में सैनिकों सहित लगभग 350 इजरायली मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। रविवार को मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि गाजा पट्टी की ओर, इजरायल के जवाबी हमले में लगभग 300 मौतें हुई हैं और लगभग 1,500 घायल हुए हैं।