राष्ट्रीय

राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले सियासत गरमा गई है। राहुल के पेश होने से पहले उनके समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

Jun 13, 2022 / 08:58 am

Shaitan Prajapat

congress protests

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना है। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस बीच सोनिया-राहुल गांधी को नोटिस देने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने दिल्ली में प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी है। राहुल गांधी के ईडी के समक्ष पेश होने से पहले सियासत गरमा गई है। दिल्ली पुलिस ने राहुल के समर्थन में नारेबाजी करने वाले कांग्रेस कार्यकताओं को हिरासत में लिया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उस समय राहुल गांधी विदेश में थे, इसलिए उन्होंने आगे की तारीख मांगी थी। वहीं सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हैं, इसलिए उन्हें तीन हफ्ते का समय और दिया गया है।

कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड-एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ सौदे से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज राहुल गांधी को ईडी के समक्ष पेश होने से पहले ही उनके समर्थन में नारेबाजी करने वाले कांग्रेस कार्यकताओं को पुलिस पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल झुकेगा नहीं, सत्य झुकेगा नहीं जैसे स्लोगन वाले पोस्टर लगाए गए। राहुल के पेश होने से पहले ED के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें

सोनिया और राहुल की स्थिति चोर की दाड़ी में तिनके जैसी- केशव प्रसाद मोर्या



https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1536093388172169216?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी रैली की मंजूरी
कांग्रेस मुख्यालय से ईडी हेडक्वाटर तक रैली निकालने की कांग्रेस की योजना को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली पुलिस ने आज प्रस्तावित इस रैली को मंजूरी नहीं दी है। दिल्ली पुलिस ने सांप्रदायिक और कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें

ED के खिलाफ अब कांग्रेस का हल्ला बोल, कार्यकर्ता करेंगे विरोध-प्रदर्शन



https://twitter.com/AHindinews/status/1536157052439244800?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस नेता और सांसद करेंगे सत्याग्रह
कांग्रेस पार्टी के सभी शीर्ष नेता और सांसद दिल्ली में ईडी के मुख्यालय तक विरोध मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। राज्यों में भी कांग्रेस नेता सोमवार को जांच एजेंसी के कार्यालयों तक मार्च निकालेंगे और ‘सत्याग्रह’ करेंगे। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है। अभिषेक मनु संघवी ने का कहना था कि महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता का ध्यान भटकाने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।

Hindi News / National News / राहुल गांधी की ED के सामने पेशी से पहले कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने समर्थकों को हिरासत में लिया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.