25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UDAN Scheme: ‘मोदी सरकार की उड़ान, बस जुमले की बखान’, CAG की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

Congress President on UDAN Scheme: CAG की रिपोर्ट से यह पता चला है कि 'उड़ान' योजना 93 फीसदी मार्गों पर काम नहीं कर रही है। इसके लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

2 min read
Google source verification
UDAN Scheme: 'मोदी सरकार की उड़ान, बस जुमले की बखान', CAG की रिपोर्ट पर खरगे का केंद्र पर निशाना

UDAN Scheme: 'मोदी सरकार की उड़ान, बस जुमले की बखान', CAG की रिपोर्ट पर खरगे का केंद्र पर निशाना

Congress President on UDAN Scheme: 'उड़ान' स्कीम पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। आज एक्स पर एक ट्विट के जरीय खरगे ने दावा करते हुए बताया, एक रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि केंद्र की उड़ान योजना 93 प्रतिशत हवाई मार्गों पर लागू नहीं है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि लोगों को इस योजना के नाम पर सिर्फ झूठ और जुमले मिले हैं। बता दें कि मोदी सरकार ने सेकंड और थर्ड टियर शहरों में जनता के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिए 21 अक्टूबर, 2016 को उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के नाम से योजना की शुरुआत बड़े धूमधाम से की थी। इसका खूब प्रचार प्रसार किया था। हर मंच पर इस योजना का जिक्र किया जाता था। लेकिन समय गुजरने के साथ-साथ सरकार में शामिल लोग इस योजना का जिक्र करना छोड़ दिए।

मल्लिकार्जुन खरगे ने इस अंदाज में साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा- मोदी सरकार का हवाई चप्पल पहन, हवाई सफ़र करने का वादा उनके हर वादे की तरह हवा-हवाई हो गया ! ये हम नहीं कह रहें हैं, CAG Report कह रही है ! योजना 93% routes पर नहीं चली। Airlines का independent audit भी नहीं हुआ। बहुप्रचारित Helicopter services भी ठप्प रही।

नहीं मिली "उड़ान", सिर्फ़ झूठी बातें और जुमलों का बखान !

ऐसी नाकारा सरकार को अब माफ़ नहीं करेगा हिंदुस्तान !

कैग की रिपोर्ट जान लीजिए

हाल में मानसून सत्र के दौरान CAG की कई रिपोर्ट आई। जिसके जरिए कई खुलासे हुए। द्वारका एक्प्रेसवे की लागत और फंड को लेकर खुलासे भी इसी रिपोर्ट में हुए। अब CAG ने UDAN योजना पर अपनी रिपोर्ट सौंपी है। जिससे पता चला कि उड़ान योजना के तहत देशभर में चुने गए कुल 774 रूट्स में से 403 पर उड़ान शुरू नहीं हो पाई। इसके अलावा जिन 371 रूट पर संचालन शुरू हुआ, उनमें से सिर्फ 112 रूट पर ही 3 साल ऑपरेशन जारी रहा और ज्यादातर रूट इससे पहले ही बंद हो गए। रिपोर्ट में बताया गया कि मार्च 2023 तक सिर्फ 54 रूट पर ही संचालन जारी है।