‘केरल के स्टूडेंट्स के सेंट आंध्र और तेलंगाना में दिए गए’
शशि थरूर ने कहा कि NEET PG की परीक्षा के साथ एक नई जटिलता सामने आई। मेरे राज्य केरल के अधिकांश छात्रों को केरल में परीक्षा के केंद्र नहीं दिए गए। उनका सेंटर केरल के पड़ोसी राज्य में भी रखा गया। उन्हें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में परीक्षा के केंद्र दिए गए हैं। इससे छात्रों का तनाव बढ़ता है। उनका पैसा बहुत खर्च होता है। जोखिम बढ़ता है। यात्रा करने का बेवजह बोझ बढ़ता है। ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिलना भी मुश्किल होता है। देश में इतनी बुरी तरह से परीक्षा कैसे आयोजित हो सकती है? ‘नीट की परीक्षा को बेहतर तरीके से आयोजित हो’
कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि मैं अभी केरल के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री जेपी नड्डा
(JP Nadda) को मिला। नीट की परीक्षा आयोजित करने का पूरा मसला बेहद गंभीर है। उन्हें वास्तव में इस पर पुनर्विचार करने और एक बेहतर, अधिक कुशल तरीका खोजने की आवश्यकता है क्योंकि इसमें हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, आशाओं और प्रार्थनाओं को खतरे में डाला जा रहा है।