क्या बोले राहुल गांधी
कामगारों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।”
पिछले सप्ताह बने थे कुली
राहुल गांधी फर्नीचर मार्किट में आरी चलाने से पहले 21 सितंबर को अचानक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां भी उन्होंने कुली की लाल वर्दी पहनकर सिर पर भारी सूटकेस उठाया था। राहुल गांधी के इस अनोखे अंदाज को देखकर वहां के सभी कुली काफी खुश हुए। बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को अपनी परेशानियां बताई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का सिर पर सूटकेस ढोने का वीडियो भी वायरल हुआ था।