कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्यवाई की मांग
जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस विषय को सदन की आचार समिति को भेजने का अनुरोध किया। जोशी ने कहा कि यदि कांग्रेस अपने सदस्य के बयान से सहमत नहीं है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करे। यदि पार्टी कार्रवाई नहीं करती तो देश मानेगा कि कांग्रेस ‘देश को टुकड़े-टुकड़े करने में लगी हुई है।’ उन्होंने इस मामले में सोनिया गांधी से माफी मांगने की मांग की। इस मामले में राज्यसभा में भी भाजपा सांसदों ने हंगामा किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सुरेश के बयान का जिक्रकरते हुए कहा कि कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
डीके सुरेश को एक मिनट भी सांसद रहने का अधिकार नहीं- भाजपा
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के बयान का भाजपा ने तीखा प्रतिकार किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने साफ कर दिया कि इस बयान के बाद डीके सुरेश को एक मिनट के लिए भी सांसद रहने का अधिकार नहीं है। डीके सुरेश के इस बयान की निंदा नहीं करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने को लेकर उन्होंने कांग्रेस और उसके नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस का किनारा
कांग्रेस ने सुरेश के बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर कोई भी देश को तोडऩे की बात करे तो हम उसका समर्थन नही करते, चाहे किसी भी पार्टी का हो। सुरेश ने अंतरिम बजट पर बयान देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार बजट में दक्षिण के राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। अगर ऐसा चलता रहा तो दक्षिण भारत के राज्य अलग देश की मांग करेंगे। बता दें कि डीके सुरेश कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के छोटे भाई हैं।