राष्ट्रीय

लैविस लाइफ जीने के आदि हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू, 9 ठिकानों से बरामद हुए 353 करोड़ कैश, देखें तस्वीरें

Dheeraj Sahu: धीरज साहू के पिता बलदेव साहू एक प्रसिद्ध शराब कारोबारी थे। शराब का कारोबार धीरज साहू का पैतृक कारोबार है। इनके अलावा परिवार के कई अन्य सदस्य भी इस कारोबार से जुड़े हैं।

Dec 11, 2023 / 02:24 pm

Shivam Shukla

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और देश के बड़े शराब कारोबारी धीरज सीहू के झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित 9 ठिकानों पर बीते 6 दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड जारी है। आयकर विभाग ने अब तक 350 करोड़ से ज्यादा का नगदी मिलने की पुष्टि कर चुकी है। वहीं एजेंसी का तलाशी अभियान जारी है। धीरज साहू की लाइफ स्टाइल की बात करें तो, ये लैविस लाइफ जीना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया के जरिए सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वे कभी फोटोग्राफी करते हैं तो कभी टाइगर के साथ बैठे दिखते हैं। धीरज साहू को बंदूकों का बेहद शौक है।

fsdsfsfssf.jpg

पांच भाईयों में से चार का राजनीति से नाता

धीरज साहू के पांच भाई थे जिनमें से उनको लेकर चार राजनीति में आ गए हैं। उनके एक भाई शिव प्रसाद साहू लोकसभा सांसद थे और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दो बार रांची सीट चुनाव जीता था । जनवरी 2001 में 67 साल की आयु में उनका निधन हो गया। उनके एक अन्य भाई नंदलाल साहू का भी निधन हो गया है।



 

dfasfasf.jpg

शराब के कारोबार से पूराना नाता

धीरज साहू के पिता बलदेव साहू एक प्रसिद्ध शराब कारोबारी थे। शराब का कारोबार धीरज साहू का पैतृक कारोबार है। इनके अलावा परिवार के कई अन्य सदस्य भी इस कारोबार से जुड़े हैं। बलदेव साहू ग्रुप ऑप कंपनीज का ज्यादातर बिजनेस ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में है।

Hindi News / National News / लैविस लाइफ जीने के आदि हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू, 9 ठिकानों से बरामद हुए 353 करोड़ कैश, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.