एक्स पर किया पोस्ट
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, गृहमंत्री अमित शाह ने जो आज (17 दिसंबर 2024) भरे सदन में बाबा साहेब का अपमान किया है, उससे यह एक बार फिर सिद्ध हो गया है कि बीजेपी और आरएसएस तिरंगे खिलाफ थे। उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया।
क्या बोले अमित शाह?
राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार 17 दिसंबर को अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “अभी यह एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस बयान पर राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री पर हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, मनुस्मृति को मानने वालों को अंबेडकर जी से तकलीफ बेशक होगी ही।
मोदी सरकार पर भड़के खड़गे
मोदी सरकार के मंत्रीगण ये कान खोलकर समझ लें कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर जी भगवान से कम नहीं हैं। वह दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक व ग़रीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे।