हरजिंदर सिंह ने बताया कि कॉल करने वाले ने फोन करने वाले ने कहा, ‘हमने बिट्टू के नाम को अपने लिस्ट में शामिल कर लिया है।’ सिंह ने कहा कि बिट्टू को धमकी भरे कॉल के बारे में जानकारी दी गई है, वो इस समय अपने परिवार के साथ यात्रा पर है। लुधियाना के पुलिस आयुक्त कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि मामले को पुलिस के डिप्टी कमिश्नर को भेज दिया गया है। सिंह ने कहा कि फोन करने वाले ने ये धमकी उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के खिलाफ बोलने के लिए दी है। ये कॉल बिट्टू के पीए के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से आई थी।
एक अन्य कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई को भी अज्ञात व्यक्तियों से इसी तरह की धमकियां मिलीं। उनके पास एक अनजान नंबर से मेसेज आया, “आपकी वजह से पूरे समुदाय की बदनामी हो रही है। बेहतर होगा की बदल जाओ, वरना मुसेवाला जैसी हालत कर देंगे… कुत्ते की मौत मारे जाओगे।” कांग्रेस नेता कुलदीप द्वारा आदमपुर थाने में धमकी भरे कॉल की शिकायत दर्ज कराई गई थी और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता और पटकथा लेखक सलीम खान को भी धमकी दी गई। उन्हें रविवार को एक पत्र मिला था, जिसमें कहा गया था, “सलीम और सलमान खान बहुत जल्द आपका हाल भी मूसेवाला जैसा होगा।” ऐसा पत्र मिलने के एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने सलीम खान का बयान दर्ज किया। पुलिस अधिकारियों ने उपनगरीय बांद्रा में सलमान खान के आवास का भी दौरा किया और इमारत के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी है।
आपको बता दें, पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई के दिन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी गई। वो अपनी गाड़ी चलाते हुए अपने घर जा रहे थे। उनके साथ दो अन्य लोग भी थे, जो इस घटना में घायल हो गए थे। मूसेवाला की हत्या के बाद अन्य लोगों को धमकियां मिल रही हैं।