कांग्रेस नेता का दावा है कि बीजेपी और पीएम मोदी ने अजित पवार से कहा है कि अगर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते है तो उन्हें अपने चाचा शरद पवार को एनडीए में शामिल कराना होगा।
राहुल गांधी से डर कर शरद को अपने साथ लाना चाहती है भाजपा
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसा चुनाव और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। इसलिए वह डरी हुई है। शिवसेना और NCP में बंटवारे के बाद भी वह संतुष्ट नहीं है। इसलिए वह एनसीपी प्रमुख को अपने साथ लाना चाहती है।
|
वह जानती है कि वह देश भर के सबसे बड़े नेताओं में से एक हैं। उनकी एक बड़ी जन अपील है। इसलिए, उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत के लिए उनके समर्थन की सख्त जरूरत है।
चाचा-भतीजे की गुप्त मीटिंग पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले
वहीं, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि पिछले सप्ताह पुणे के एक उद्योगपति के घर पर शरद पवार और अजित पवार के बीच क्या बातचीत हुई थी। कोरेगांव पार्क क्षेत्र में 12 अगस्त को उद्योगपति अतुल चोरडिया के आवास पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) संस्थापक शरद पवार और उनके भतीजे एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच एक बैठक हुई थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में मणिपुर हिंसा पर चर्चा, केजरीवाल सरकार ने कार्यवाही में किया शामिल