‘कांग्रेस सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस (Congress) जिसने मनमोहन सिंह को उनके जीवित रहते कभी वास्तविक सम्मान नहीं दिया, अब उनके सम्मान के नाम पर राजनीति कर रही है। गांधी परिवार ने अपने परिवार के अलावा देश के किसी बड़े नेता का सम्मान नहीं किया है और न ही उनके साथ न्याय किया है। चाहे वह कांग्रेस पार्टी से हो या उससे बाहर, चाहे वह बाबासाहेब अंबेडकर हों, देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र बाबू हों, लाल बहादुर शास्त्री जी हों, सरदार पटेल जी हों, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव जी हों या प्रणब मुखर्जी, सीताराम केसरी जी हों या अटल बिहारी वाजपेयी जी हों।‘PM ने समाधि के लिए जगह उपलब्ध कराई है’
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने किसी अन्य बड़े नेता का सम्मान नहीं किया है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार (Modi Government) ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की समाधि के लिए जगह भी उपलब्ध कराई है और परिवार को सूचित भी किया है, लेकिन कांग्रेस झूठी खबरें फैला रही है। कांग्रेस ने देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति द्वारा शोक सभा बुलाने की भी जहमत नहीं उठाई थी। कांग्रेस ने सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों के लिए स्मारक और समाधि बनवाई। सम्मान का असली मतलब इन्हें प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से सीखना चाहिए। यह भी पढ़ें