राष्ट्रीय

Congress का बड़ा आरोप, X ने नोटिस भेज अंबेडकर से जुड़े पोस्ट हटाने का बनाया दबाव

अमित शाह (Amit Shah) के भाषण के बाद विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रहा है। अब कांग्रेस (Congress) की और से बड़ा आरोप लगाया जा है की उन्हें एक्स (X) ने एक नोटिस भेजा है, इस नोटिस में अंबेडकर से जुड़े पोस्ट को हटाने को कहा गया है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 09:27 am

Devika Chatraj

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भाषण के बाद अंबेडकर मामले का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी विपक्षी दलों (Congress) से इसका विरोध किया जा रहा है। अब कांग्रेस की और से बड़ा आरोप लगाया गया है की उन्हें एक्स (X) की ओर से एक नोटिस मिला है, इस नोटिस में अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान से संबंधित सभी पोस्ट को हटाने को कहा गया है। यह नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े उस वीडियो क्लिप पर दिया गया है।

क्या है नोटिस?

एक्स की ओर से भेजे गए नोटिस में कंपनी ने गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र की ओर से भेजे गए नोटिस का जिक्र किया है, जिसमें कंपनी को बताया गया है कि शेयर की गई सामग्री भारतीय कानून का उल्लंघन करती है।

क्यों मिला नोटिस?

अमित शाह राज्यसभा में दिए गए भाषण का एक वीडियो कांग्रेस सांसदों और नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था। इस वीडियो में अमित शाह संविधान पर बहस के दौरान अंबेडकर पर टिप्पणी करते दिख रहे हैं। इन्हीं वीडियो पर एक्स की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।

माफी की मांग

शाह के बयान के बाद कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग कर रहे हैं। विपक्षी दलों की मांग के अनुसार प्रधानमंत्री को बीआर अंबेडकर का अपमान करने के लिए गृह मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। इसके विरोध में सभी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को संसद में इसे लेकर काफी हंगामा हुआ और दोनों सदनों की कार्य़वाही स्थगित कर दी गई।
ये भी पढ़े: Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू, पुलिस ने दी जानकारी

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / Congress का बड़ा आरोप, X ने नोटिस भेज अंबेडकर से जुड़े पोस्ट हटाने का बनाया दबाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.