scriptकांंग्रेस के मुख्यमंत्री ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, कहा- किसी को नहीं है भरोसा की ऐसा कुछ हुआ | Congress Chief Minister raised questions on the air strike, said- no one believes that something like this happened | Patrika News
राष्ट्रीय

कांंग्रेस के मुख्यमंत्री ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, कहा- किसी को नहीं है भरोसा की ऐसा कुछ हुआ

Telangana CM: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाया है।

नई दिल्लीMay 11, 2024 / 03:39 pm

Prashant Tiwari

कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता कि हवाई हमला हुआ था या नहीं। अगर देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हमारी (कांग्रेस की) होती तो हम इसे किसी के हाथ में नहीं छोड़ते।
Congress Chief Minister raised questions on air strike, said- no one believes that something like this happened, BJP attacker
एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले पहले कांग्रेसी नहीं हैं रेवंत

बता दें कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले पहले कांग्रेसी नहीं हैं। इससे पहले भी देश की सबसे पुरानी पार्टी के कई नेता सेना की ऐसी कार्रवाई पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं। जिसका फायदा पाकिस्तान की सरकार उठाने की कोशिश कर चुकी है। 
Congress Chief Minister raised questions on air strike, said- no one believes that something like this happened, BJP attacker
प्रधानमंत्री जी आपने पुलवामा क्यों होने दिया?

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर पुलवामा हमले और भारतीय वायुसेना के जवाबी हमलों से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं उनसे (पीएम) पूछना चाहता हूं कि आप क्या कर रहे थे? आपने पुलवामा हमला क्यों होने दिया? आपने देश की आंतरिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्या किया? आपने अपने पास मौजूद एजेंसियों जैसे आईबी और रॉ की मदद क्यों नहीं ली? यह आपकी विफलता थी।’ 
Congress Chief Minister raised questions on air strike, said- no one believes that something like this happened, BJP attacker
मोदी के लिए चुनाव जीतना ही है सब कुछ

इसके बाद तेलंगाना के सीएम ने लोगों से मौजूदा लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को बाहर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “मोदी के लिए सब कुछ चुनाव जीतना है। उनका सोचने का तरीका देश के लिए अच्छा नहीं है। अब समय आ गया है कि देश को मोदी और भाजपा से छुटकारा मिले। वे पुलवामा हमले को रोकने में विफल रहे। इंटेलिजेंस ब्यूरो क्या कर रहा था?”
Congress Chief Minister raised questions on air strike, said- no one believes that something like this happened, BJP attacker
पुलवामा में शहीद हुए थे 40 जवान

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरे वाहन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दिया था। इस हमले में केंद्रीय बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।
Congress Chief Minister raised questions on air strike, said- no one believes that something like this happened, BJP attacker
हमारी सलाह है कि वो सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें

पुलवामा हमले को लेकर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन आज PoK में भारत के झंडे लहरा रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें, थोड़े ही साल में PoK भी हमारे देश में आ जाएगा।”

Hindi News / National News / कांंग्रेस के मुख्यमंत्री ने एयर स्ट्राइक पर उठाए सवाल, कहा- किसी को नहीं है भरोसा की ऐसा कुछ हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो