राष्ट्रीय

लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस और NC को मिली बड़ी जीत, BJP को लगा तगड़ा झटका

Ladakh-Kargil Council elections: 4 अक्टूबर को हुई वोटिंग में 77.62 प्रतिशत मतदान हुआ। 25 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 85 उम्मीदवार मैदान में हैं। परिषद चुनावों में, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया।

Oct 08, 2023 / 08:58 pm

Prashant Tiwari

 

2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने कारगिल में लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय परिषद के चुनावों में बीजेपी को शिकस्त दे दी है। 26 सीटों वाली लद्दाख परिषद के चुनावों की मतगणना जारी है। हालांकि, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस अलायंस बीजेपी को पीछे छोड़ जीत की ओर बढ़ रहा है। कारगिल में 30 सदस्यीय काउंसिल की 26 सीटों पर 4 अक्टूबर को चुनाव हुए थे।

धारा 370 हटने के बाद पहला चुनाव

4 अक्टूबर को हुई वोटिंग में 77.62 प्रतिशत मतदान हुआ। 25 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 85 उम्मीदवार मैदान में हैं। परिषद चुनावों में, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन बनाया। हालाँकि, एनसी ने 17 उम्मीदवार उतारे थे जबकि कांग्रेस ने 22 उम्मीदवार उतारे थे। कारगिल डिवीजन नेशनल कांफ्रेंस का गढ़ रहा है और कांग्रेस विपक्ष के रूप में बनी हुई है। चुनाव पूर्व गठबंधन उन क्षेत्रों तक ही सीमित है जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। अनुच्छेद 370 को खत्म करने और पूर्व राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने के बाद लद्दाख परिषद चुनावों को भाजपा के लिए लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।


किसे कितनी सीट मिली?

26 सीटों वाली लद्दाख परिषद के चुनावों में वोटों की गिनती जारी है। हालांकि, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया। अभी तक जिन 22 सीटों के नतीजे घोषित किए गए, उनमें से कांग्रेस ने आठ सीटों पर, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी ने महज 2 सीटें हासिल की हैं. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है। इसके बाद वोटिंग अधिकार रखने वाले चार सदस्यों को उपराज्यपाल बाद में नामित करेंगे।

फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने एलएएचडीसी चुनाव को लेकर कहा कि उनकी पार्टी को जीत की पूरी उम्मीद है, लेकिन अभी सभी नतीजों का इंतजार कर लेना चाहिए।

वहीं, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी कारगिल चुनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को कारगिल में अपनी जीत दर्ज करते देखकर खुशी हो रही है। 2019 के बाद यह पहला चुनाव है और लद्दाख के लोगों ने खुलकर अपना मत जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें: इजरायल पर हुआ हमला तो भारत के मुस्लिम नेताओं ने उठाई आवाज, जानिए किसने क्या कहा?

Hindi News / National News / लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस और NC को मिली बड़ी जीत, BJP को लगा तगड़ा झटका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.