Amit Shah on Dr Bhimrao Ambedkar: अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी है, यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस ने वीर सावरकर का भी अपमान किया। आपातकाल लगाकर उन्होंने सभी संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया।
नई दिल्ली•Dec 18, 2024 / 06:47 pm•
Anish Shekhar
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अमित शाह की बाबा साहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का लिंक साझा करते हुए अंबेडकर के कथन शेयर किया। "बंदूक से ज्यादा विचार घातक होते हैं, बंदूक देना आसान है किंतु बुद्धि देना कठिन, दुनिया में कोई भी जंग बिना बुद्धि के नहीं जीती जा सकती, कलम की स्याही शहीद के खून से ज्यादा पवित्र होती है क्योंकि कलम तमाम शहीद पैदा कर देती है" -डॉ. भीमराव अंबेडकर
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी है, यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस ने वीर सावरकर का भी अपमान किया। आपातकाल लगाकर उन्होंने सभी संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सदन में 75 साल की गौरव यात्रा पर चर्चा हुई. जिस तरह से कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़मोड़ कर रखने काम किया है मैं उसकी निंदा करता हूं.
अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान के ख़िलाफ़ AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में BJP मुख्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "अगर कांग्रेस और उसके सड़े हुए पारिस्थितिकी तंत्र को लगता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के उनके कुकर्मों को छिपा सकते हैं, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को, तो वे गंभीर रूप से गलत हैं! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक पार्टी, एक राजवंश के नेतृत्व में , डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल में शामिल हो गया है।''
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर एनसीपी-एससीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "...यह जुनून है, फैशन नहीं...डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें नर्क से बाहर निकाला...उनके मन में बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति प्रेम नहीं है, वे मनुस्मृति लाना चाहते थे और यह तब आ जाती अगर बाबासाहेब अंबेडकर नहीं होते..."
संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "...उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। मनुस्मृति और RSS की उनकी विचारधारा यह स्पष्ट करती है कि वह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते हैं। हम इसकी निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए...उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए..."
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "बाबा साहेब अंबेडकर भारतवासियों के लिए भगवान तुल्य हैं... इसे(गृह मंत्री के बयान को) लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है... भाषा और बोली में थोड़ा संयम होना चाहिए... जिम्मेदार लोग जब इस तरह की बात करते हैं तो उसे लेकर आक्रोश ज्यादा होता है। पूरे देश के लोग इससे आहत हैं... इससे केंद्र में जो भाजपा की सरकार है उनकी मंशा समझ में आती है और हम इसकी घोर निंदा करते हैं।"
कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा के भाषण को अम्बेडकर का अपमान बताया। संसद परिसर में कांग्रेस सांसद अम्बेडकर की तस्वीर लेकर पहुंचे और प्रदर्शन किया।
Hindi News / National News / Amit Shah on Ambedkar: कांग्रेस ने अंबेडकर का ही नहीं वीर सावरकर का भी अपमान किया- अमित शाह