पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को पंचकूला से टिकट दिया गया है तो हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण का कलायत से टिकट दिया गया है। वहीं वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला का बेटा आदित्य सुरेजवाला करनाल से और बड़खल से पूर्व सासंद महेंद्र प्रताप का बेटा विजय प्रताप चुनावी मैदान में है। पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के बेटे महावीर गुप्त को भी जींद से टिकट दिया गया है।