राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में बीजेपी अब तक तय नहीं कर पाई मुख्यमंत्री, आदित्य ठाकरे ने नए CM दी बधाई, जानें वजह

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजीत पवार ने कहा कि बैठक में यह तय किया गया है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से होगा और बाकी दो पार्टियों के उपमुख्यमंत्री होंगे।

मुंबईNov 30, 2024 / 11:05 pm

Anish Shekhar

राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति साफ होती दिख रही है, शिवसेना यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने अगले मुख्यमंत्री को बधाई दी, लेकिन दावा किया कि देश में “अराजकता” देखी जा रही है। विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, “(शपथ ग्रहण समारोह की) तारीख राज्यपाल कार्यालय से आती है। हम उस व्यक्ति को बधाई देते हैं जो शपथ लेने जा रहा है। देश में अराजकता देखी जा रही है। किसी को सरकार बनाने का दावा करना है, बहुमत दिखाना है और फिर यह सब तय होता है, क्या अब तक कुछ हुआ है..।”
इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख अजीत पवार ने कहा कि बैठक में यह तय किया गया है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से होगा और बाकी दो पार्टियों के उपमुख्यमंत्री होंगे।
मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा, “बैठक (महायुति नेता की दिल्ली बैठक) के दौरान यह निर्णय लिया गया कि महायुति भाजपा के सीएम के साथ सरकार बनाएगी और शेष दो दलों के डीसीएम होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है जब देरी हुई है… अगर आपको याद हो, तो 1999 में सरकार गठन में एक महीने का समय लगा था।” इससे पहले, गुरुवार रात को महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और अन्य महायुति नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यह शुक्रवार को आई उन खबरों के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे “परेशान” हैं और सरकार गठन में देरी के बीच अपने पैतृक गांव चले गए हैं। हालांकि, शिवसेना नेता उदय सामंत ने इन दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि शिंदे जल्द ही वापस आएंगे और अगले मंत्रिमंडल को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

Hindi News / National News / महाराष्ट्र में बीजेपी अब तक तय नहीं कर पाई मुख्यमंत्री, आदित्य ठाकरे ने नए CM दी बधाई, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.