अब तक तो आपने नशा करने के लिए पेंट, टायर का पंचर जोड़ने वाली ट्यूब और नेल पोलिश के बारे में ही सुना था लेकिन क्या कभी कंडोम के नशे के बारे में सुना हैं? जी हां, कंडोम के नशे वाला मामला भारत से ही सामने आया है। दरअसल, साल 2022 में न्यूज रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में छात्र इस तरह के नशे कर रहे हैं। हालांकि, यह खबर अब फिर से वायरल हो गई है।
कंडोम का नशा कर रहे युवा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में युवाओं ने अचानक से काफी ज्यादा मात्रा में कंडोम खरीदना शुरू कर दिया। इस पर लोकल प्रशासन को जब शक हुआ तो उन्होंने जांच की तब जाके मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक, युवा पहले फ्लेवर्ड कंडोम को गर्म पानी में भिगो देते हैं और फिर उसे निकालकर अलग कर देते हैं। कंडोम को निकालकर जो पानी बचता है वे उसे पी लेते हैं। इससे उनमें लंबे टाइम तक नशा रहता है।