नीतीश कुमार ने दारू पीकर मर जाएगा तो उसको हम मुआवजा देंगे? सवाल ही पैदा नहीं होता है, ये कभी मत सोचिए। इसके बाद उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर यहीं करना है कि मुआवजा मिले तो सब मिलकर तय कर लीजिए। खुब कहिए की शराब पिओ। इसलिए यह बात सही नहीं है, हम आग्रह करते हुए कहते हैं कि शराब पिओगे तो मरोगे। मत पिओ।
इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीने वालों को मौत की चेतावनी दी है। बीते दिन उन्होंने तर्क देते हुए कहा था कि जिस राज्य में शराब पर प्रतिबंध है वहां उपलब्ध शराब के नकली होने की उम्मीद है और इसलिए लोगों को इसको पीने से बचना चाहिए।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के सारण जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने के मामलों में खुद से संज्ञान लिया है, जिसके बाद NHRC ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही NHRC ने बिहार पुलिस महानिदेशक को भी नोटिस जारी करते हुए अस्पताल में भर्ती पीड़ितों के चिकित्सा उपचार और मुआवजे से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा मानवाधिकार आयोग ने इसके जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी है।