आने वाला है भारत का अपना GPS
भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन स्पेस) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने बताया कि इसरो का लक्ष्य साल 2025 तक सालाना एक दर्जन से ज्यादा उपग्रह प्रक्षेपित करना है। नए एल1 बैंड की विशेषता वाले सात नए नेविगेशन उपग्रहों के जरिए नाविक के सिग्नल नागरिकों को उनके मोबाइल डिवाइस पर सुलभ हो जाएंगे, बशर्ते उनके पास आवश्यक चिपसेट हो। गोयनका ने बताया कि सात में से एक उपग्रह पहले ही प्रक्षेपित किया जा चुका है। गोयनका के अनुसार नाविक जीपीएस सहित अन्य वैश्विक नेविगेशन प्रणालियों की तुलना में अधिक सटीक है। यह भी पढ़ें