राष्ट्रीय

10 Rupees Coin : 10 लाइन वाला 10 रूपए का सिक्का असली है या नकली, RBI ने बताया पूरा सच

10 Rupee Coin: 10 रुपए के सिक्के को लेकर अक्सर लोगों में कन्फ्यूजन रहा है। इसे लेकर सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर अलर्ट करते रहे हैं। आज भी बाजार में कई जगह इस कन्फ्यूजन के चलते 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इनकार करते हैं। दरअसल, अब तक 14 डिजाइन (अलग-अलग तरह) के 10 रुपए के सिक्के बाजार में आ चुके हैं। सभी सिक्के चलन में हैं। ऐसे में असली कौन सा इस बात पर हमेशा बहस रहती है।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 04:08 pm

Devika Chatraj

10 Rupees Coin: पिछले काफी दिनों से अक्सर लोगों में 10 रुपए के सिक्के को लेकर कन्फ्यूजन चल रहा हैं, इसे लेकर सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) समय-समय पर अलर्ट करते रहते हैं, लेकिन आज भी बाजार में कई जगह इस कन्फ्यूजन के कारण 10 रुपए के सिक्के को लेने से दुकानदार इंकार करते हैं। दरअसल अब तक 14 डिजाइन के अलग-अलग तरह के 10 रुपए के सिक्के बाजार में आ चुके हैं, सभी सिक्के चलन में भी हैं, ऐसे में असली कौन सा है इस बात पर हमेशा लोगों की बहस रहती है।

क्या 10 लाइन वाला सिक्का है असली?

दरअसल कुछ लोग मानते हैं कि रुपए के सिक्के छपी 10 लाइन वाला सिक्का ही असली हैं, जबकि 15 लाइन वाला सिक्का नकली हैं, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने खुद इसका सच बताया हैं।

सभी सिक्के वैलिड हैं

आरबीआई के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से जारी विभिन्न आकार और डिजाइन के 10 रुपए के सिक्के वैध मुद्रा हैं, कानूनी निविदा के रूप मे इनका सभी लेनदेन में इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

RBI ने खुद बताया ये सच

आरबीआई पहले भी कई बार इस बात को लेककर कन्फ्यूजन दूर कर चुका हैं, सेंट्रेल बैंक ने इसके लिए अपनी वेबसाइट पर नोट डाला हुआ हैं, जिसमें 14 तरह के डिजाइन का सिक्कों का जिक्र किया गया हैं। वहीं एक IVRS टोल फ्री नंबर भी हैं, जिसमें 10 रुपए के सिक्के से संबंधित जानकारी दी जाती हैं, आरबीआई का कहना हैं कि सभी तरह के सिक्के ठीक हैं और लोग उन्हें लेने से इंकार न करें। 10 का सिक्का लेने से मना करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।

टोल फ्री नंबर पर मिलेगी पूरी जानकारी

प्रचलित सिक्कों की असलियत परखने के लिए रिजर्व बैंक ने टोल फ्री नंबर 14440 जारी किया है। इस पर कॉल करते ही फोन कट जाएगा। फिर इसी नंबर से तुरंत फोन आएगा, जिसमें आईवीआर द्वारा 10 के सिक्कों की पूरी जानकारी दी जाएगी। रिजर्व बैंक का कहना है कि देश में 10 रुपए कीमत के 14 प्रकार के सिक्के प्रचलित हैं। इन्हें स्वीकार करना सभी के लिए बाध्यकारी है। संदेह होने पर टोल फ्री नंबर डायल कर शंका दूर कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :Made in India होने के बाद भी दूसरे देश के मुकाबले भारत में महंगा क्यों बिक रहा है iPhone, जाने वजह

Hindi News / National News / 10 Rupees Coin : 10 लाइन वाला 10 रूपए का सिक्का असली है या नकली, RBI ने बताया पूरा सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.