राष्ट्रीय

गुजरात में शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा Viral, जानें वजह

Viral Shaadi ka Card: गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में भाजपा कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है। शादी के लिए तैयार किए गए निमंत्रण कार्ड की चर्चा पूरे प्रदेशभर में हो रही है।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 05:13 pm

Akash Sharma

Viral Shadi Ka Card

Viral Marriage Card: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) का नारा बंटोगे तो कटोगे (Bantoge to Katoge) चर्चा का विषय बना हुआ है। गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति ने अपने शादी के कार्ड पर इस नारे को छपवाया है और उसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीर भी छपवाई है।
Viral Shaadi Card PM Modi, CM Yogi and Ram Mandir Photo

शादी के कार्ड पर छपवाया CM योगी का चर्चित नारा

पूरा मामला गुजरात के भावनगर जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव का है। जहां पर एक भाजपा कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है। शादी के लिए तैयार किए गए निमंत्रण कार्ड पर सीएम योगी का चर्चित नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ छपवाया गया है, जिसमें हिंदू समुदाय को एकजुट करने की बात कही गई है। पूरे प्रदेशभर में इस कार्ड की चर्चा की जा रही है। बता दें कि हाल ही में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा दिया था। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में इस नारे की चर्चा लगातार हो रही है। चुनावी राज्य महाराष्ट्र और झारखंड में भी योगी के इस नारे पर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी इस नारे का असर देखने को मिल सकता है। भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि उसने लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने के मकसद से ये नारा छपवाया है।
ये भी पढ़ें: EPS Pension भुगतान के नए पेमेंट सिस्टम से 78 लाख लोगों को होगा फायदा, नया CPPS ऐसे करेगा काम

राम मंदिर का डिजाइन भी बनवाया

कार्ड में पीएम मोदी, सीएम योगी और राम मंदिर (Ram Mandir) का डिजाइन भी बनवाया गया है। साथ ही कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की बात पर भी जोर दिया गया है। गौरतलब है कि झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा था, “अपनी ताकत का एहसास कराएं, जातियों में बंटना नहीं है। जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपके घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।’

Hindi News / National News / गुजरात में शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा Viral, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.