CPI-M के 11वें जनरल कन्वेंशन में बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कहाकि, हम इंतज़ार कर रहे हैं बस आप लोग (कांग्रेस) जल्दी फैसला लें। अगर मेरा सुझाव मानें और सब साथ मिलकर लड़ें तो ये (भाजपा) 100 से नीचे जाएंगे लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं मानेंगे तो क्या होगा वो आप जानिए। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई को भुलाने और नया इतिहास रचने की कोशिश हो रही है। आजादी की लड़ाई में सबका योगदान है। पटना में 15 फरवरी से भाकपा माले का 11वां महाधिवेशन चल रहा है। यह 20 फरवरी को खत्म होगा।
•Feb 18, 2023 / 02:01 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
Hindi News / Videos / National News / Video : सीएम नीतीश कुमार की कांग्रेस से अपील, भाजपा 100 सीटों से नीचे आ जाएगी अगर साथ लड़ें तो