सीएम नीतीश का दावा, पहले प्रदेश में कुछ नहीं होता था
एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि सब बढ़िया काम किया जा रहा है। प्रदेश के किसी भी कोने में जाकर आप देख सकते है। सीएम ने दावा किया है कि उनकी सरकार से पहले बिहार में कोई काम नहीं होता था। बीते 18 साल के दौरान किसान से लेकर सभी वर्गों के लिए अच्छा काम किया जा रहा है। आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करने से किसानों को होगा लाभ
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कृषि मेले का उद्देश्य यह है कि आधुनिक यंत्रों को किसान देखें और समझें। आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करने से किसानों को फायदा होगा और उत्पादन में भी वृद्धि होगी। इससे अन्नदाता की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। मंगल पांडेय ने कहा कि इस मेले में इस प्रकार के सभी चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बिहार की सरकार ने हमेशा किसानों के हित में कई काम करती आई है। हमारी कोशिश है कि किसान कृषि यंत्रों का उपयोग करें और उत्पादन में वृद्धि करें।