scriptCM नीतीश ने किया कृषि मेला का उद्घाटन, बोले- प्रदेश में पहले कुछ नहीं होता था | CM Nitish inaugurated the agricultural fair, said- nothing used to happen in state earlier | Patrika News
राष्ट्रीय

CM नीतीश ने किया कृषि मेला का उद्घाटन, बोले- प्रदेश में पहले कुछ नहीं होता था

Agricultural Fair: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर वहां पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

पटनाNov 30, 2024 / 02:27 pm

Anish Shekhar

Agricultural Fair: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कृषि मेला का उद्घाटन किया। इस मौके पर वहां पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि पहले यहां कोई काम नहीं हो पाता था। जब से प्रदेश में उनकी सरकार बनी है, उसके बाद से यानी 2006 से कृषि रोड मैप की शुरुआत हुई। सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज तक ब‍िहार में जो नहीं हुआ, वह उनकी सरकार ने किया है। उनका दावा है कि किसानों के लिए इस मेले का शुभारंभ उन्होंने किया था। अब सब कुछ अच्छे से हो रहा है। मेले में किसानों को उनकी जरूरत के सभी उपकरण मिल रहे हैं। यहां 300 स्टॉल लगाए गए हैं।

सीएम नीतीश का दावा, पहले प्रदेश में कुछ नहीं होता था

एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि सब बढ़िया काम किया जा रहा है। प्रदेश के किसी भी कोने में जाकर आप देख सकते है। सीएम ने दावा किया है कि उनकी सरकार से पहले बिहार में कोई काम नहीं होता था। बीते 18 साल के दौरान किसान से लेकर सभी वर्गों के लिए अच्छा काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करने से किसानों को होगा लाभ

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कृषि मेले का उद्देश्य यह है कि आधुनिक यंत्रों को किसान देखें और समझें। आधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल करने से किसानों को फायदा होगा और उत्पादन में भी वृद्धि होगी। इससे अन्नदाता की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। मंगल पांडेय ने कहा कि इस मेले में इस प्रकार के सभी चीजों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बिहार की सरकार ने हमेशा किसानों के हित में कई काम करती आई है। हमारी कोशिश है कि किसान कृषि यंत्रों का उपयोग करें और उत्पादन में वृद्धि करें।

Hindi News / National News / CM नीतीश ने किया कृषि मेला का उद्घाटन, बोले- प्रदेश में पहले कुछ नहीं होता था

ट्रेंडिंग वीडियो