सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस खतरनाक वैरिएंट से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। संभावित खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा समय और स्थिति को देखते हुए प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ेँः तेजी से बढ़ रहा Omicron Variant का खतरा, 63 देशों में फैलने के बाद जानिए WHO ने क्या दी चेतावनी देशभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में रोजाना इजाफा हो रहा है। अब तक कुल 38 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से दो केस दिल्ली के हैं। यही वजह है कि दिल्ली में इस खतरे से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है।
कुछ राज्यों में तो प्रतिबंध लगने शुरू भी हो गए हैं, ऐसे में अब दिल्ली में लॉकडाउन जैसे कदमों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीधे-सीधे लॉकडाउन को लेकर तो नहीं कहा, लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि स्थिति को देखते हुए सरकार प्रतिबंध लगाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हम ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जरूरी हुआ तो हम आवश्यक प्रतिबंध भी लगाएंगे। फिलहाल किसी तरह की पाबंदी लगाने की जरूरत नहीं है। सीएम ने ये भी कहा कि स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला स्कूलों की शीतकालीन छुट्टी खत्म होने के बाद लिया जाएगा। फिलहाल प्रदूषण समेत अन्य कारण भी है, जिनकी वजह से स्कूलों को बंद रखा गया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की भी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिल्लीसियों को नियमित रूप से योग का अभ्यास करने में मदद करना है।
सीएम की ओर से एक मोबाइल फोन नंबर भी लॉन्च किया गया। इस नंबर पर लोग मिस्ड कॉल दे सकते हैं और योग शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर एक वेबसाइट dillikiyogshala.com भी लॉन्च की गई।
यह भी पढ़ेंः Omicron खतरे के बीच देश की सबसे बड़ी सीरिंज-निडिल बनाने वाली कंपनी में लगा ताला, वैक्सीनेशन की रफ्तार पर पड़ेगा असर! 25 लोगों के समूह में देना होगा मिस्ड कॉल
मुख्यमंत्री ने बताया कि योग और सेहत से जुड़े प्रश्नों के लिए 25-25 लोगों के समूह में दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होंगे। इसके बाद दिल्ली सरकार उन्हें शिक्षक मुहैया कराएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि योग और सेहत से जुड़े प्रश्नों के लिए 25-25 लोगों के समूह में दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना होंगे। इसके बाद दिल्ली सरकार उन्हें शिक्षक मुहैया कराएगी।
लोगों को योग का अभ्यास करने के लिए पार्क या सामुदायिक हॉल जैसी जगह की पहचान करनी होगी।
केजरीवाल ने दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में यह बात कही।
केजरीवाल ने दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में यह बात कही।