कोयला घोटाले में आरोपित अभिषेक की विदेश यात्रा पर ED ने रोक लगा दी थी। ED के इस आदेश पर रोक लगाने के लिए अभिषेक ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और आंखों के इलाज के लिए दुबई जाने की अनुमति देने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी को मंजूर करते हुए विदेश जाने की अनुमति प्रदान कर दी। जिसके बाद ED ने विदेश मंत्रालय के जरिए दुबई सरकार तक अपनी अपील पहुंचाई है।
ED के सूत्रों के मुताबिक, दुबई सरकार को लिखे गए पत्र में अभिषेक और रुजीरा बनर्जी के दुबई दौरे से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। इसके अलावा बताया गया है कि अभिषेक बनर्जी से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ की जानी है। पत्र में ये भी लिखा गया है की अभिषेक बनर्जी आंखों के इलाज के लिए दुबई गए हैं।
बता दें कोलकाता हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार, ED 3 जून से 10 जून तक कोयला तस्करी मामले की जांच के लिए अभिषेक बनर्जी को तलब नहीं किया जा सकता। बता दें कोयला घोटाले से संबद्ध धन शोधन के एक मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और खनन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी ED आअ द्वारा समन भेजा गया था। वहीं कोर्ट के से अनुमति लेने के बाद अभिषेक बनर्जी के साथ उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी भी दुबई गई हैं।
अदालत ने विदेश यात्रा में अभिषेक के साथ उनकी पत्नी रूजिरा बनर्जी के भी साथ रहने की अनुमति दी है। बता दें, कि अभिषेक 17 अक्टूबर 2016 को दुर्गापुर एक्सप्रेस-वे पर एक कार्यक्रम से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे। हादसे में उनके सिर और बाईं आंख में गंभीर चोट आई थी। हाल में दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में अभिषेक के आंख की सर्जरी भी हुई है। वहीं, बेहतर इलाज के लिए वो दुबई गए हुए हैं।