दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में सीजेआई ने कहा कि, ‘मैंने दो मुद्दों को उठाया है, आप सभी जानते हैं, बुनियादी ढांचा और न्यायाधीशों की नियुक्ति।’
यह भी पढ़ें – Freebies Issue: चुनावों में मुफ्त की घोषणा मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुना सकता है फैसला
सीजेआई एनवी रमना ने अपने कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कई उच्च न्यायालयों में 224 जजों को सफलतापूर्वक नियुक्त किया। दिल्ली उच्च न्यायालय से संबंधित लगभग सभी नामों को मंजूरी दे दी।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना का कार्यकाल एक साल चार महीने का रहा। एनवी रमना के अब तक सरफ की बात करें तो उनका जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गांव में एक किसान परिवार में हुआ था।
17 फरवरी 2014 को वह सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बने। इसके बाद न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे के सेवानिवृत्त होने पर 23 अप्रैल 2021 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए।
एनवी रमना के सेवानिवृत्त होने के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के नए मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे। यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने पढ़ी इंदु मल्होत्रा की रिपोर्ट, कहा- एसएसपी ने ठीक से नहीं निभाई ड्यूटी